E-Paperhttps://newsjanawaz.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

बजरंग दल ने जेहादी इस्लामिक आतंक का पुतला दहन किया

धर्म

बजरंग दल ने जेहादी इस्लामिक आतंक का पुतला दहन

बजरंग दल ने जेहादी इस्लामिक आतंक का पुतला दहन किया
बजरंग दल ने जेहादी इस्लामिक आतंक का पुतला दहन किया

कर किया विरोध प्रदर्शन राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन।                                                         जोधपुर ।धीरेन्द्र भाटी:- विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के द्वारा जम्मू कश्मीर में हो रही आतंकी हमलों तीर्थयात्रियों पर हुए कायराना कृत्य को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन व मुख्यालय पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया । बजरंग दल संयोजक यशपाल कछवाहा ने बताया कि महानगर के कार्यकर्ताओं ने जेहादी मानसिकता रखने वाले इस्लामिक आतंकवाद का पुतला दहन कर नारेबाजी करते हुए कड़ा विरोध प्रदर्शन किया । प्रान्त संयोजक विक्रम परिहार ने कहा कि पाकिस्तान पोषित आतंकवाद आज पुनः कश्मीर घाटी में पेर पसार रहा है । ऐसे जेहादी मानसिकता वाले इस्लामिक आतंकियो को केंद्र सरकार द्वारा ऑपरेशन क्लीन चला कर चुन चुन कर मरना चाहिए । घाटी हो या हमारे देवस्थान सब आतंक व भय मुक्त हो तभी लोग यात्रा के लिए निकल सकते हैं । यह घटना सम्पूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली है। इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत हैं ।और तीव्र अति आक्रोश में है। प्रदर्शन के दौरान विहिप के पण्डित राजेश दवे ने कहा कि जम्मू कश्मीर लंबे समय से पाक पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा था । धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी थी लेकिन उग्रवादियों आतंकियों का मनोबल अभी कम नही हुआ । हिंदुओ को चिन्हित कर हत्याए की घटना बढ़ी है। इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाक का हाथ है। देश की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के समय ही इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामिक आतंकवाद ने देश की सप्रभुता को चुनोती दी है । हिन्दू समाज इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग करती है ।इस दौरान प्रान्त सहमंत्री महेंद्र उपाध्याय रोहित चितारा दिनेश चौहान चेतन गोयल दीपक व्यास दयाल प्रजापत जोगेंद्र शर्मा कमल वैष्णव दिव्यांग खिंची कृष्णा वैष्णव सूरज प्रजापत सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!