भारत विकास परिषद जोधपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चार स्थानों पर योग शिविर का आयोजन
योग
भारत विकास परिषद जोधपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर चार स्थानों पर योग शिविर का आयोजन
धीरेन्द्र भाटी:-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा और भारत विकास संस्थान द्वारा चार विभिन्न स्थानों पर योग शिविर आयोजित किए गए। इन योग शिविरों में परिषद और संस्थान के प्रमुख सदस्यों के साथ-साथ अनेक स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया। मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात माथुर और सचिव राजेंद्र मंत्री ने बताया कि पहला योग शिविर सत्यनारायण पार्क, डी सेक्टर शास्त्री नगर में आयोजित किया गया, जिसमें योग गुरु श्रीमती एवं श्री डॉक्टर गोपालचंद जी गांधी ने अपनी उपस्थिति से योगाभ्यास कराया।दूसरा शिविर नथमल पार्क, राजबाग सूरसागर में आयोजित किया गया। इस शिविर में योग गुरु लालचंद सिंधी और लूणाराम जी भाटी ने योगाभ्यास का संचालन किया। अध्यक्षा श्रीमती अर्चना बिड़ला ने बताया की तीसरा शिविर B.R. बिड़ला स्कूल में हुआ, जहां योग गुरु श्री कृष्णा योग संस्थान से नेहा मेहता और वंश लंबा ने योगाभ्यास कराया। चौथा शिविर सम्राट अशोक उद्यान में आयोजित हुआ, जिसमें योग गुरु मुक्ता माथुर ने योगाभ्यास का संचालन किया। इन चारों योग शिविरों में भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा के अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बिड़ला, सचिव राजेंद्र मंत्री, उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र भूतड़ा, कोषाध्यक्ष अरुण कच्छवाहा, भारत विकास संस्थान के सचिव श्री प्रभात जी माथुर, कोषाध्यक्ष श्री पुखराज जी फोफलिया, कैलाश नारायण राठी, सिद्धार्थ बिड़ला और अन्य कई सदस्यों ने भाग लिया और योगाभ्यास का लाभ उठाया। इस अवसर पर परिषद के सदस्यों ने कहा कि योग हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और इसे प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे आयोजनों का विशेष महत्व है। सभी ने मिलकर योगाभ्यास किया और स्वस्थ जीवन की दिशा में कदम बढ़ाया।