बाढ़-बचाव के लिए किया गया मॉकड्रिल, जिला कलक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
टॉप न्यूज
बाढ़-बचाव के लिए किया गया मॉकड्रिल, जिला कलक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा
जोधपुर,धीरेन्द्र भाटी:- जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने मंगलवार को डर्बी कॉलोनी, बासनी में मानसून पूर्व जिले में बाढ़-बचाव की तैयारियों के लिए आयोजित मॉकड्रिल का जायजा लिया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जिले एवं संभागीय स्तर पर उपलब्ध समस्त बाढ़-बचाव संसाधनों का मॉकड्रिल किया गया। कलक्टर अग्रवाल सभी संबधित अधिकारियों को आगामी मानसून को देखते हुए अपनी तैयारिया पूर्ण रखने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने कहा कि बाढ़ आपदा से बचाव के संबंध में संबधित उच्च अधिकारियों की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। ताकि आपदा के समय आमजन को कोई परेशानी न हो।अतिवृष्टि के दौरान शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पानी भर जाने की स्थिति में किस प्रकार से जिले में उपलब्ध मोटर बोट, लाइफ जैकेट, एयर ट्यूब, सुरक्षा दल संबंधित उपकरणों सहित विभिन्न प्रकार के उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग कर बाढ़ बचाव कार्य का मॉकड्रिल का आयोजन किया। इसका डेमो एसडीआरएफ के जवान और जिले के बाढ़-बचाव दल के जवान द्वारा किया गया।मॉकड्रिल के दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी, नगर निगम दक्षिण आयुक्त डॉ टी शुभमंगला, अतिरिक जिला कलेक्टर तृतीय डॉ सुनीता पंकज, अन्य उच्च अधिकारियों सहित आमजन उपस्थित रहे।