अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व दिवस पर योग चेतना यात्रा का हुआ शुभारंभ
योग
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व दिवस पर योग चेतना यात्रा का हुआ शुभारंभ
। जोधपुर, 20 जून।धीरेन्द्र भाटी:- 21 जून को होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व दिवस पर गुरूवार विधायक जोधपुर शहर अतुल भंसाली ने हरी झंडी दिखाकर योग चेतना यात्रा का शुभारंभ किया। भंसाली ने बताया कि आमजन को जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होने तथा अपने निकटतम योग केंद्र पर योगाभ्यास कर योग के सम्पूर्ण लाभ लेने की अपील की। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर द्वितीय रतनलाल योगी ने आयोजन स्थल का मौका मुआवना किया तथा नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार मित्तल को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तैयारी को संतोषप्रद बताया। इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम जोधपुर के नोडल अधिकारी एवं उपनिदेशक डॉ अशोक कुमार मित्तल ने संपूर्ण कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 जून को राजकीय उम्मेद स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें समस्त विभाग के अधिकारी एवं आमजन योगाभ्यास में शामिल होंगे ज्ञातव्य है की जोधपुर में विभिन्न 10 स्थान पर सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया जा रहा है। इस दौरान गुरूवार उम्मेद स्टेडियम में होने वाले पूर्व योगाभ्यास के क्रम में डॉ चन्द्रभान प्राचार्य योग प्राकृतिक चिकित्सा विभाग डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी जोधपुर द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा राजकीय आयुर्वेद नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र मगरा पुंजला के छात्र-छात्राओं को सामूहिक योगाभ्यास करवाया जा रहा है। अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि जिला प्रशासन व आयुष विभाग के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार दिनांक 21 जून प्रातः 7.00 बजे योग स्थल उम्मेद राजकीय स्टेडियम में होने वाले सामान्य योग प्रोटोकॉल के तहत होने वाले योगाभ्यास में सभी विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों और जनमानस को अधिक से अधिक योग में शामिल होने की अपील की।