ट्रक ड्राईवर की बेटी ने रचा इतिहास
जोधपुर. ट्रक मानाराम प्रजापत की पुत्री ईशा प्रजापत ने बारहवीं बोर्ड कला वर्ग मे इतिहास रचते हुए 94.80% अंक हासिल किये। गरीब परिवार की बेटी ईशा प्रजापत ने अभावों को नजर अंदाज कर अपनी पढ़ाई जारी रखी। जिसका परिणाम अच्छा रहा।बिना ट्यूशन किये ईशा ने य़ह मुकाम पाया है ।आगे चलकर वह वकालत के क्षेत्र में जाना चाहती हैं ।। चित्रेश बोहरा