श्रमिकों के कार्यस्थल एवं निवास स्थल पर हो तापघात से बचाव के पुख्ता प्रबंध - जिला कलक्टर.
देश-विदेश
*जिला कलक्टर ने किया रिफाईनरी एवं श्रमिक आवासीय कॉलोनी का निरीक्षण*
श्रमिकों के कार्यस्थल एवं निवास स्थल पर हो तापघात से बचाव के पुख्ता प्रबंध – जिला कलक्टर. बालोतरा, 24 मई। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने शुक्रवार सुबह रिफाईनरी एवं रिफाईनरी की श्रमिक आवासीय कॉलोनी का निरीक्षण किया।जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने रिफाईनरी परिसर में एल एण्ड टी, मेघा इंजिनियरिंग की साईट एवं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने रिफाईनरी परिसर में कार्यरत कम्पनियों, एच आर आर एल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर श्रमिकों को तापघात से बचाव हेतु आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करनें के निर्देश दिये। उन्होने श्रमिकों को अत्यधिक गर्मी के दौरान 11 से 5 बजे तक कार्य से विश्राम देने हेतु निर्देशित किया।जिस पर एच आर आर एल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेजी मैथ्यु ने बताया कि सभी कम्पनियों के प्रतिनिधियों को दोहपर 12 बजे से 5 बजे तक श्रमिकों को कार्य नही करवाने हेतु निर्देशित किया जा चुका है।जिला कलक्टर ने सभी कम्पनियों के प्रतिनिधियों को कार्य स्थल पर पर्याप्त छाया, शीतल जल, तरल पेय पदार्थ, ओआरएस, नीम्बू पानी, कूलर एवं आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करवाने के निर्देश दियें। उन्होने कार्यरत श्रमिकों की नियमित जांच कर हिटस्टॉक एवं लू के लक्षण दिखने पर तुरन्त चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होने श्रमिको के आवासीय कॉलोनी पर कूलर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी, सहायक श्रम आयुक्त रामचन्द्र गढ़वीर, पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल एवं कम्पनियों के प्रतिनिधि साथ रहे।
-0-