पवन ने बोर्ड परीक्षा में अर्जित किए ‘ए’ ग्रेड
। जोधपुर, 30 मई चित्रेशबोहरा:- शहर में बोर्ड निदेशालय द्वारा 8वी बोर्ड परीक्षा का परिणाम गुरूवार को घोषित किया गया।इसी क्रम में जोधपुर के भदवासिया निवासी पवन भाटी पुत्र श्री मुरलीधर भाटी ने परीक्षा में A ग्रेड अंक अर्जित कर परिवार और विद्यालय के गुरुजनों का नाम रोशन किया। बता दें कि होली स्प्रिट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पावटा के छात्र पवन ने अपना अध्ययन स्वयं घर पर रहकर की। वही छात्र के पिता सैलून संचालक और माता गृहणी है। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया।