नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह
। जोधपुर-धीरेन्द्र भाटी :- श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज फतहसागर -गुलाबसागर के सचिव प्रकाश शर्मा ने बताया की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन चुनाव अधिकारी प्रवीण दयाल दवे के सानिध्य मे किया गया। समाज के कैलाश त्रिवेदी ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में विधुशेखर दवे अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर महानगर अध्यक्ष महेंद्र बोहरा उपस्थित हुए वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी सत्यनारायण बोहरा (सत्तु भाई) ने की।
शपथ ग्रहण समारोह में अतिथियों द्वारा माँ महालक्ष्मी के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। दीप मंत्र पं. मनीष बोहरा, पुनीत दवे, देवराज दवे, दीपक दवे, सुरेश शर्मा, अध्यक्ष सुनील त्रिवेदी के द्वारा किया गया। ततपश्चात चुनाव अधिकारी प्रवीण दयाल दवे ने नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनील त्रिवेदी के साथ पदाधिकारियो व कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधुशेखर दवे ने अपने उद्बोधन में नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज फतहसागर -गुलाबसागर में कोई भी समाज हित का कार्य होगा मै हमेशा तत्पर रहूंगा।
विशिष्ट अतिथि महेंद्र बोहरा ने अपने उद्बोधन में चांदपोल शिवबाड़ी में आयोजित हो रहे वैदिक शिविर पर प्रकाश डाला साथही उन्होंने कहा कि मै श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज फतहसागर -गुलाबसागर के लिए तन-मन-धन से सहयोग करूँगा।
शपथ ग्रहण समारोह में समाज के सभी इकाई के अध्यक्ष जिसमे हरिद्वार संस्थान अध्यक्ष पुखराज दवे, महामंदिर श्रीमाली ब्राह्मण समाज अध्यक्ष कैलाश श्रीमाली, सरदारपुरा श्रीमाली ब्राह्मण समाज अध्यक्ष घनश्याम द्विवेदी, नरेंद्र राज बोहरा, मधुसूदन दवे, नरेन्द्र लाल त्रिवेदी, विक्रान्त दवे, मनोज दवे के साथ आरोग्य भवन, परोपकार ट्रस्ट आदि इकाई के अध्यक्ष व सचिव उपस्थित हुए। स्थानीय महिला अध्यक्ष शारदा श्रीमाली, पूनम व्यास, राजकुमारी दवे, नित्या ओझा, संगीता दवे,प्रिया के साथ अन्य इकाई की महिला पदाधिकारी एवं मातृशक्ति उपस्थित हुईं। कार्यक्रम मे पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र दवे, राजीव दवे, जयकुमारव्यास, अरुण व्यास, दुष्यंत दवे, डॉ. रमन दवे, महेश ओझा, उमाशंकर श्रीमाली, प्रशान्त ओझा, राजेंद्र दवे एवं महिला मंडल की कामाक्षा त्रिवेदी, आराधना व्यास, मंगला ओझा आदि व युवाओ मे चेतन व्यास, भगवती लाल, मोहित, रमेश चंद्र व्यास, कैलाश चंद्र त्रिवेदी, हिमांशु दवे, कुलदीप दवे, जतिन दवे सहयोग रहा। कार्यक्रम में मंच का संचालन मनीष व्यास के द्वारा किया गया वहीं कार्यक्रम के अंत मे समाज के सचिव प्रकाश शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।