खुशाल पुरोहित ने आठवीं बोर्ड में प्राप्त किये 85% अंक
शिक्षा
खुशाल पुरोहित ने आठवीं बोर्ड में प्राप्त किये 85% अंक
। जोधपुर.चित्रेश बोहरा:- गुरुवार को शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने पांचवीं और आठवीं बोर्ड का परिणाम जारी किया । जिसमें व्यास पार्क निवासी खुशाल पुरोहित पुत्र जगदीश पुरोहित ने आठवीं बोर्ड में 85% प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने दादा -दादी एवं माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया। जयनारायण व्यास पब्लिक स्कूल के छात्र खुशाल ने बताया कि उसने यह सफलता अपने गुरुजनों के आशीर्वाद से प्राप्त की हैं। खुशाल स्कूल और ट्यूशन में लगन से पढ़ाई करता हैं, इसी का ही यह परिणाम है कि उसने अच्छे अंक हासिल किए हैं । खुशाल के पिता जगदीश पुरोहित पेशे से मेकेनिकल इंजीनियर हैं, जबकि मां विजय लक्ष्मी पुरोहित गृहणी हैं।आपको बता दे आठवीं का रिजल्ट 95.72 प्रतिशत रहा