गर्मी में प्याऊ का शुभारंभ
भाजपा नेता हीरालाल प्रजापत ने बताया कि देवराज प्रॉपर्टी की तरफ से रामी देवी बटानिया मार्केटउचियारड़ा प्याऊ का शुभारंभ भामाशाह आकाराम प्रजापत खारड़ा रणधीर,सुरेश, सेठाराम, अर्जुन राम ,लक्ष्मण ,देवराज प्रजापत51 कन्याओं को तिलक लगाकर पूजन किया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामचंद्र प्रजापत रिटायर्ड एलडीसी कलेक्ट वरिष्ठ तिथि पूर्ण राम प्रजापत एएसआई एयरपोर्ट पुलिस थाना और गायों के लिए एक टोली चारा ठेकेदार बस्तीराम प्रजापत ,ठेकेदार मदनलाल,धनराज ,घनश्याम,विजय राज,सरवन भावी गोविंदराम ,बदराम पन्नालाल प्रजापत ,पुखराज प्रजापत सभी ग्रामीणों ने पुण्य का कार्य किया