घट घट के वासी राम एक ज्ञान यात्रा” का पोस्टर विमोचन
धर्म
घट घट के वासी राम एक ज्ञान यात्रा” का पोस्टर विमोचन
मुम्बई में,जयपुर में भव्य रूप से आयोजित होगी आयोजित. धीरेन्द्र भाटी:-जयपुर में कथा राम भक्त पंकज ओझा आध्यात्मिक प्रेरक एवं धर्म ध्वजा वाहक द्वारा प्रस्तुत की जाएगी 30 मई 2024 ,गुरुवार को मायानगरी मुंबई में जयपुर में आयोज़ित कथा राम भक्त पंकज ओझा की “घट घट के वासी राम एक ज्ञान यात्रा” राम से प्रभु श्री राम यात्रा का पोस्टर विमोचन मुम्बई मै हुआ मुंबई शहर में फ़िल्म से जुड़ी कई हस्तियों की मौजूदगी में अंधेरी स्थित हीरा पन्ना मॉल में इस हेतु एक कार्यक्रम में इसकी घोषणा व पोस्टर लॉंच का कार्यक्रम आयोजित किया गया |ज्ञान यात्रा का आयोजन दिनांक 9 जून को व समय शाम 4:00 से 7:00 का व स्थान विद्या आश्रम स्कूल जे एल एन मार्ग जयपुर में रखा गया हैं , इस मौके पर फ़िल्म व टीवी से जुड़ी कई हस्तियाँ उपस्थित रहीं जिसमें म्यूजिक डायरेक्टर प्रवीण भारद्वाज ,एक्टर श्रावणी गोस्वामी व एक्टर शरद शर्मा , फिल्म प्रोड्यूसर ज्ञानेंद्र बेसला ,कोरियोग्राफर इरफान ,एक्टर दीक्षा शर्मा ,एक्टर विहान शर्मा फिल्म डायरेक्टर एस पी निंबावत आदि कई फिल्मी हस्तियां मौजूद रहीं । कार्यक्रम में पुरा मॉल जय श्री राम से गूंज उठा और सभी ने कहा की पूरे भारत वर्ष के विभिन्न शहरों से राम भक्त इस कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले हैं । सभी फ़िल्मी हस्तियों ने अपने निवेदन स्वर में सभी से इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होने का आग्रह किया । बता दें की जयपुर में कथा राम भक्त पंकज ओझा आध्यात्मिक प्रेरक एवं धर्म ध्वजा वाहक द्वारा प्रस्तुत की जाएगी जिसने पूरे भारतवर्ष से राम भक्त शामिल होंगे ।