E-Paperhttps://newsjanawaz.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा के द्वारा भीषण गर्मी में पक्षीयो के पानी पीने हेतु परिंडे लगाए

धर्म

  1. भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा के द्वारा भीषण गर्मी में पक्षीयो के पानी पीने हेतु परिंडे लगाए. जोधपुर.भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा के द्वारा भीषण गर्मी में पक्षियों के पानी पीने हेतु परिंडे लगाने के अभियान में आज 28 मई 2024 मंगलवार को शाम 6:00 बजे पुलिस उपायुक्त कार्यालय पश्चिम अशोक उद्यान के पीछे मे परिंडे लगाने का कार्यक्रम किया गया । जिसमें 20 परिंडे लगाए गए । पुलिस उपायुक्त कार्यालय पश्चिम से आईपीएस श्री राजेश कुमार यादव उपायुक्त पश्चिम, एडिशनल एसपी श्री निशांत भारद्वाज, व अन्य निरीक्षक व स्टाफ ने परिंडे लगाने में सहयोग दिया।
    भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की तरफ से उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र भूतड़ा ,सचिव राजेंद्र कुमार मंत्री, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार कच्छावाहा भारत विकास संस्थान के अध्यक्ष हरि जी महेश्वरी , राजेश जी शर्मा, कमलेश कुमार सेंगर, व परीक्षित भूतड़ा, सुमित भूतड़ा ने परिंडे लगाने में सहयोग प्रदान किया। भीषणतम गर्मी को देखते हुए भारत विकास परिषद के मुख्य शाखा द्वारा परिंडे लगाने के कार्यक्रम के डीसीपी साहब ने बहुत सराहना की। उन्होंने कहा कि मूक पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था करके संस्थान बहुत नेक कार्य कर रही है ।वैसे भी भारत विकास संस्थान सेवा व संस्कार के अनेक कार्य करती रहती है संस्थान द्वारा अभी तक 300 परिंदे जोधपुर में अलग-अलग जगह पर लगाए जा चुके हैं और भी आगे जहां आवश्यकता होगी यह कार्यक्रम चलता रहेगा।
    आज भारत विकास परिषद के तरफ से भारत विकास संस्थान के अध्यक्ष हरि जी माहेश्वरी ने रूपनगर प्रथम में 10 परिंदे लगाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!