अंतर्राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर दिवस 26 मई को पूर्व संध्या पर आयोजित एक्यूप्रेशर शिविर
सेहत
अंतर्राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर दिवस 26 मई को पूर्व संध्या पर आयोजित एक्यूप्रेशर शिविर। जोधपुर- धीरेंद्र भाटी:- सूरज एक्यूप्रेशर रिलीफ सेंटर एवं रावणा राजपूत समाज सभा भवन के तत्वाधान में दो दिवसीय निशुल्क एक्यूप्रेशर शिविरआयोजित है। थैरेपिस्ट डॉक्टर राजेंद्र सांखला ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय एक्यूप्रेशर डे 26 में को है। पूर्व संध्या पर दो दिवसीय एक्यूप्रेशर शिविर राणा राजपूत समाज सभा भवन जोधपुर कैंट, बनाड़ रोड के सामने आयोजित है। शिविर में बिना दवा इलाज , रोगों का उपचार किया जाएगा इसमें जरूरतमंद लोगों का उपचार कर लाभान्वित किया जाएगा। डॉ सांखला ने बताया कि शिविर का उद्देश्य बिना लागत स्वयं उपचार करना तथा यह पद्धति से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है व इस पद्धति को समाज में जागृति लाकर जो आज लुप्त हो रही है इसको पुनः जागृत करवाना। इस मौके नरपत सिंह पवार ,ओम प्रकाश वैष्णव ,तन सिंह राठौड़, प्रकाश चौधरी ,अमर सिंह राठौड़ , मेघ सिंह राठौर, देवेंद्र सिंह टॉक ,प्रधानाचार्य देवेंद्र परिहार शिविर में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।