E-Paperhttps://newsjanawaz.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़
श्री जेठेश्वर शिक्षण संस्थान की छात्रा योगेश्वरी सऊ का नवोदय विद्यालय में चयन।।
शिक्षा
श्री जेठेश्वर शिक्षण संस्थान की छात्रा योगेश्वरी सऊ का नवोदय विद्यालय में चयन।। चीबी/गिड़ा:-भंवरलाल बरवड़:-गिड़ा क्षेत्र में स्थित श्री जेठेश्वर शिक्षण संस्थान उच्च प्राथमिक विद्यालय श्रवणनाडी चीबी में अध्ययनरत छात्रा योगेश्वरी सऊ पुत्री किशोर कुमार का कक्षा छह के लिए नवोदय प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ । छात्रा के चयन का समाचार मिलने पर विद्यालय व परिवार में खुशी की लहर छा गई। छात्रा डॉक्टर बनकर जन सेवा व राष्ट्र सेवा करना चाहती है। इसने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता , गुरूजनों और विद्यालय के नियमित अध्ययन को दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रावताराम गोदारा ने बताया कि प्रतिदिन छह घण्टे अध्ययन कर इस छात्रा ने सफलता अर्जित की। इस छात्रा को गत दो वर्षों से नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयन होने की तमन्ना थी।