E-Paperhttps://newsjanawaz.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorizedक्राइमखेलछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मपंजाबबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपीराजनीतिराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

क्षेत्र में सोलर व विंड एनर्जी के बड़े प्रोजेक्ट लगे, यह रहेगी प्राथमिकता- बेनीवाल

राजनीति

क्षेत्र में सोलर व विंड एनर्जी के बड़े प्रोजेक्ट लगे, यह रहेगी प्राथमिकता- बेनीवाल कांग्रेस का जैसलमेर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ।                                                     जैसलमेर:-भंवरलाल बरवड़:- लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को जैसलमेर कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, बाड़मेर, जैसलमेर व बालोतरा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल, जैसलमेर पूर्व विधायक रूपाराम धनदे, चोहटन पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, पचपदरा पूर्व विधायक मदन प्रजापत, पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, बाड़मेर जिला अध्यक्ष गफुर अहमद, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल व पीसीसी सचिव गोविन्द भार्गव, आजाद सिंह राठौड़, जानब खान, लक्ष्मण सिंह गोदारा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि क्षेत्र में सोलर व विंड एनर्जी के बड़े कई प्रोजेक्ट लगे और जिसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर पैदा हो इसको लेकर हमारी प्रमुख प्राथमिकताएं रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में डिजिटल व तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। इसी तरह उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की रीति नीति के अनुसार सभी को साथ लेकर आगे का रास्ता प्रशस्त करेंगे। उन्होंने कहा कि एक परिवार के रूप में सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने के प्रयास रहेंगे। बेनीवाल ने कहा कि पिछले 10 सालों से बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र की जनता में निराशा छाई हुई है। नहरी क्षेत्र के विकास के नाम से झूठे वादे किये, इस क्षेत्र में कोई विकास के कार्य नहीं किये उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इंदिरा गाँधी व नर्मदा नहर को जोड़ने के वादे किये थे इसी तरह बाड़मेर जैसलमेर में अनार व आम की खेती जैसे मुद्दों पर वोट लिए थे, वे केवल चुनावी झुमले थे। बीजेपी के प्रत्याशी बाड़मेर की जनता के उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर व बालोतरा की जनता सेवा में कोई कमी नहीं छोडूंगा।             पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार बेनीवाल को आशीर्वाद देकर उन्हें कामयाब करें। उन्होंने कहा कि वे गारंटी देते हैं कि हम सब मिलकर क्षेत्र वासियों की सेवा में कोई कमी नहीं रखेंगे। केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर जनहित की योजनाओं को लागू करवाएंगे।                                         जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने कहा कि भाजपा केवल बातें करती है, लेकिन कांग्रेस जनता से जुड़े काम करती आई है इसलिए जनता का विश्वास अब बीजेपी से उठ चुका है, इस बार बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से कांग्रेस जीतेगी।उन्होंने विश्वास दिलाया कि सभी कार्यकर्ताओ को साथ लेकर जैसलमेर से कांग्रेस को अच्छी बढ़त से जिताएंगे। बाड़मेर कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पूर्व मंत्री गफुर अहमद ने कहा कि कांग्रेस रहेगी तभी इस देश का संविधान व यह देश रहेगा,उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी जाति, धर्म व वर्ग को साथ लेकर चलने वाली विचारधारा की पार्टी है। वही पचपदरा पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि जनता के लिए बीजेपी प्रत्याशी ने केवल झूठी बातें की जिस कारण आज उन्हें जनता कसे वोट लेने के लिए नाग रगडनी पड़ रही है। इसी तरह चोहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ कांग्रेस की योजनाओं को बंद करने का काम किया, बीजेपी केवल झुमलों की सरकार है। पीसीसी सचिव आजाद सिंह राठौड़ ने कहा कि EWS आरक्षण में विद्यमान विसंगतियों के सम्बंध में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की माँगो को बीजेपी व उनके उम्मीदवार ने अनसुना व दरकिनार किया, जिसका अंजाम भाजपा सरकार को अब भुगतना होगा। इस दौरान पूर्व प्रधान अमरदीन फकीर, पीसीसी सचिव गोविन्द भार्गव, पीसीसी सदस्य जानब खान, उप सभापति खिमसिंह, विरिष्ठ कांग्रेस नेता बलवीर सिंह पुनिया, रेशमाराम भील, द्वारका राम माली, जनकसिंह, पवन सुदा, छोटू खान, कधारी, उप सभापति खींव सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मालमसिंह, रूपचंद सोनी, पीजी कॉलेज अध्यक्ष जसवंतसिंह, गायत्री भाटिया, पीसीसी सदस्य लक्ष्मण सिंह राठौड़, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेंद्र कड़वासरा ने भी सम्बोधित किया। इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल का जरणेश्वर महादेव मंदिर भाडखा, शिव, फतेहगढ़ व देवीकोट पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!