श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर महानगर के चुनाव 7 अप्रैल को।।
RAJANEETI
श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर महानगर के चुनाव 7 अप्रैल को।।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा, अध्यक्ष सहित 18 पदों पर होगा मतदान।। जोधपुर.श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज जोधपुर महानगर के चुनाव सात अप्रैल को होगे।संवैधानिक तरीके से चुनाव सम्पन कराने के लिए तीन सदस्यों की चुनाव क्रियान्वयन समिति का गठन किया गया है।चुनाव क्रियान्वयन समीति के मुख्य अधिकारी एडवोकेट प्रवीण दयाल दवे ने शनिवार को हुई प्रेस वार्ता मैं बताया कि जोधपुर महानगर में निवास करने वाले समस्त श्रीमाली ब्राह्मण समाज के व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है वे इस मतदान प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। चुनाव 7 अप्रैल को होंगे जिसमें अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, संयुक्त मंत्री,कोषाध्यक्ष सहित कुल 18 पदों के लिए मतदान होगा। सभी पदों पर चुनाव लडने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 30 वर्ष होना अनिवार्य है। मतदान के लिए ब्रह्मपुरी चांदपोल, महामंदिर, फतेहसागर, सरदारपुरा, कुड़ी, हाउसिंग बोर्ड में बूथ बनाए जाएंगे।इन क्षेत्रों के आस पास रहने वाले मतदाता अपनी आईडी दिखाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।जोधपुर में अन्य जिलों से आकर बसे श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज का व्यक्ति भी महानगर इकाई में मतदान में हिस्सा ले सकते है। चुनाव क्रियान्वयन समिति के उमेश श्रीमाली ने बताया कि समाज के चुनाव मे इस बार 70 वर्ष से ऊपर बुजुर्ग व बीमार मतदाताओं के लिए घर घर जाकर मतदान करवाया जाएगा।जिन मतदाताओं को घर पर मतदान करवाना होगा उन्हे अपने क्षेत्र के अध्यक्ष के पास 31 मार्च तक अपना पंजीयन करवाना होगा। मतदान स्थल पर भी वृद्धजनों के लिए अलग से बूथ बनाया जाएगा।समिति के नितिन त्रिवेदी ने बताया कि तीस एवं 31 मार्च को शाम 6 से 7.30 बजे तक नामांकन प्राप्ति, एक अप्रैल को शाम 6 से 7.30 बजे तक नामांकन जमा करवाना व इसके पश्चात फॉर्म जांच होगी। दो अप्रैल को शाम 6 से 7.30 बजे नामांकन वापस लिया जाएगा। चुनाव प्रचार 5 अप्रैल तक ही किया जा सकेगा। हालांकि छह अप्रैल को व्यक्तिगत मेल मुलाकात कर सकेंगे। सात अप्रैल को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना शाम सात बजे चांदपोल ब्रह्मपुरी में होगी। रात में ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। संवाददाता :-चित्रेश बोहरा