पुलिस ने जमकर खेली होली, उड़ाए गुलाल. जोधपुर:- चित्रेश बोहरा:-दो दिन तक शहर व जिले की कानून व्यवस्था संभालने के बाद पुलिस ने मंगलवार को रातानाडा स्थित पुलिस लाइन परिसर में जमकर होली खेली।इस होली में पुलिस ने जमकर गुलाल व अबीर उड़ाए।
पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह, डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्तव, डीसीपी पश्चिम राजेश यादव, एडीसीपी वीरेंद्रसिंह, निशांत भारद्वाज सहित सभी सर्किलों के एसीपी और कई थानाधिकारी यहां एकत्र हुए।
सभी पुलिस अधिकारियों ने जवानों के साथ होली के गीतों पर जमकर ठुमके लगाए।
पुलिस लाइन परिसर में सुबह से ही पुलिस अधिकारी व जवान एकत्रित होने लगे, उन्होंने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी और फिर एक
दूसरे पर गुलाल व अबीर लगाए। सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया।
महिला अधिकारी व महिला सिपाही भी होली में शामिल हुई और एक दूसरे पर गुलाल व अबीर लगाए साथ ही जमकर डांस भी किया।
वहीं पुलिस थाना स्तर पर भी जवानों ने होली खेलकर अपणायत का परिचय दिया।
लाल पीले रंगों में रंगे पुलिस कर्मी एकबारगी पहचान में भी नहीं आ रहे थे।
इस बीच ठिठोली भी खूब हुई। पुलिस की होली देख शहर के लोग भी आनंद लेते देखे गए।
चित्रेश बोहरा