क्षेत्र में शिक्षा में बदलाव, रोजगार व मूलभूत सुविधाओं को लेकर काम किया जाएगा- बेनीवाल
राजनीति
क्षेत्र में शिक्षा में बदलाव, रोजगार व मूलभूत सुविधाओं को लेकर काम किया जाएगा- बेनीवाल सभी को साथ लेकर एक दूसरे को जोड़कर आगे बढ़ाने के होंगे प्रयास- हरीश चौधरी सारे मन मुटाव को भुलकर हमें एक होकर मजबूती से चुनाव लड़ना है- हेमाराम चौधरी बाड़मेर:-भंवरलाल बरवड़:-मंगलवार को कांग्रेस की ओर से बायतु व बालोतरा मुख्यालय पर होली स्नेह मिलन व कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। इस दौरान कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के पक्ष में रणनीति बनाने व अधिक से अधिक मतदान करवाने के संदर्भ में कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य हरीश चौधरी व पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।बाड़मेर जैसलमेर व बालोतरा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दो चुनाव लड़ने के बाद स्थानीय नेताओं व बड़े बुर्जुर्गों की भावनाओं के अनुरूप कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवा कर लोकसभा का उम्मीदवार बनाया। बेनीवाल ने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर व बालोतरा के सभी लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास रहेगा।उन्होंने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर में वर्तमान समय में लोग रोजगार व पानी, सड़क जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसी मुलभुत समस्याओ के समाधान की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरा फोकस शिक्षा पर है, लोग शिक्षित होंगे, तो ही क्षेत्र विकसित होगा, डिजिटल शिक्षा में सुधार में किया जाएगा साथ ही रिफाइनरी और सोलर प्लांट से लोगों को रोजगार मुहैया करवाने का सपना है, इसके लिये प्रयासरत रहेंगे। स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर ज्यादा से ज्यादा मिलें, इसके लिए क्षेत्र में इंडस्ट्रियल हब डेवलप करने पर भी मेरा ध्यान रहेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि हेमाराम जी के बड़प्पन से उम्मेदाराम बेनीवाल को टिकट मिली और बाड़मेर कांग्रेस की सहमति से कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लेकर उम्मेदाराम बेनीवाल को टिकट दी गई उन्होंने कहा कि बाड़मेर की जनता व कार्यकर्ताओं की राय लेकर उनकी भावनाओं के अनुरूप सबसे मजबूत उम्मीदवार के रूप में उम्मेदाराम बेनीवाल को उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया गया। हरीश चौधरी ने सभी को मिलकर चुनाव लड़कर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बेनीवाल को विजय दिलाने के लिए तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। हरीश चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां बीजेपी टीम ए व टीम बी के रूप में जनता के बीच आएगी और एक दूसरे को लड़ाने व भृमित करने का काम करेंगे। वे सिर्फ धर्म, वर्ग व जाति के नाम पर लोगों को बांटने का कार्य करेंगे, लेकिन हम लोग एक दूसरे को जोड़कर आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे।पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सारे मन मुटाव को भुला कर हमें एक होकर चुनाव लड़ना है। सबको साथ जोड़कर मजबूती से चुनाव लड़ना है, चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सभी वर्गो को बराबर नजर से देखा जाता है और कांग्रेस ने बिना भेदभाव देश को आगे बढ़ाया। बड़े संघर्ष के बाद देश को आजाद कांग्रेस ने करवाया और भाखरा नागल बाँध व इंदिरा गाँधी नहर जैसे पानी के प्रोजेक्ट कांग्रेस लेकर आई। हेमा राम चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए सुनियोजित तरीके से कांग्रेस का खाता फ्रीज करवा दिया है। उन्होंने कहा कि इलक्टरोल बॉन्ड से चंदा भाजपा को सबसे अधिक मिला है। कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज किए जाने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि कांग्रेस को आर्थिक रूप से पंगु बनाने का सुनियोजित प्रयास किया जा रहा है। सत्तापक्ष की तरफ से खतरनाक खेल खेला जा रहा है। देश में लोकतंत्र नहीं बचा है और कांग्रेस पार्टी के खातों को नहीं बल्कि लोकतंत्र को फ्रीज कर दिया गया है।रमजान के रोजा इफ्तियार होने बावजूद पूर्व मंत्री अमीन खान ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में वोट की क़ीमत को समझकर उपयोग करना है, कांग्रेस ने सरल व निर्भीक उम्मीदवार बनाया है, कांग्रेस पार्टी ने वोट देने का अधिकार दिया 70 साल तक संघर्ष करने के बाद कांग्रेस के कई आंदोलनकारियों ने शहादत दी तब जाकर देश आजाद हुआ। सदियों से गुलाम जनता को कांग्रेस ने ही हमें आजाद करवाया। अमीन खान ने कहा कि कांग्रेस ने जमीन का अधिकार दिया किसानों को जमीन का मालिक बनाया व गांव गांव ढाणी ढाणी पानी व शिक्षा कांग्रेस की बदौलत आई।पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बाड़मेर की जनता का विश्वास नहीं जीत पाए जिस कारण वे कह रहे कि म्हारी गलती की सजा मोदी जी को मत देना। प्रजापत ने कहा कि पांच साल बाड़मेर की जनता को केवल गुमराह किया और केन्द्र में कृषि मंत्री होते हुए भी फसल बीमा नहीं दिला पाए बीमा कम्पनी से समझौता कर फसलों का हर्जाना वे खा गए। उन्होंने बीजेपी सरकार को झूठ की नींव बताई। इस दौरान कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य व बायतु विधायक हरीश चौधरी, पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व मंत्री अमीन खान, पचपदरा पूर्व विधायक मदन प्रजापत, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, बायतु ब्लॉक अध्यक्ष रुगाराम सारण, परेऊ ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत भाटिया, बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, पूर्व प्रधान रसीदा बानो, पूर्व लक्ष्मणराम डेलू, बायतु ब्लॉक, टिकमाराम लेगा, बाटाडू ब्लॉक अध्यक्ष ओमाराम मेघवाल समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में हेमाराम चौधरी, हरीश चौधरी व उम्मेदाराम चौधरी पर कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाए साथ ही नेताओं ने भी एक दूसरे पर फूल बरसाए।